जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि सोना सबसे कीमती और महंगी धातुओं की श्रेणी में से एक है और हमारे देश में सोनी को लेकर काफी अहमियत होती है क्योंकि काफी सारे लोग सोने में निवेश भी करते हैं।
आपको बताते चलें कि हमारे देश में सोने को सिर्फ आभूषण के तौर पर भी नहीं बल्कि आर्ट एवं सिक्कों के तौर पर भी उपयोग किया जाता है। वर्तमान में सोने की भाव में तेजी बढ़ रही है हालांकि इससे भारतीय बाजार में गोल्ड में निवेश की कोई कमी नहीं है।
हमारे देश में सोने की कीमत पर ग्लोबल मार्केट में गिरावट और वृद्धि के साथ-साथ अमेरिकी डॉलर में मजबूती हो जाने के कारण प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा सोने पर जो शुल्क लगता है वह लोकल मार्केट में सप्लाई और उसकी मांग के आधार पर किया जाता है।
Gold Rate Today
अगर आप सभी व्यक्ति भी सोना खरीदना चाह रहे हैं या फिर सोने में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले आपको उसकी वर्तमान समय की कीमत के बारे में जरूर जाना चाहिए और इस आर्टिकल के तहत हम आपको वर्तमान समय के सोने की कीमत के बारे में ही जानकारी लेकर हाजिर हुए है।
इस आर्टिकल के तहत सबसे पहले 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के बीच के अंदर को जान रहे है और आपको बता दे की 24 कैरेट सोना ही सिर्फ 100% शुद्ध होता है क्योंकि इसमें किसी दूसरी धातु की मिलावट नहीं की जाती है। जबकि 22 कैरेट सोने में चांदी या तांबे जैसे धातु को मिलाया जाता है और इससे 22 कैरेट सोना 91.67 फ़ीसदी शुद्ध होता है।
भारत में 22 कैरेट सोने का भाव
अगर हम भारत में वर्तमान समय के 22 कैरेट सोने की भाव की बात करें तो यह 7170 रुपए प्रति 1 ग्राम देखने को मिल रहा है जो कल की अपेक्षा ₹15 कम है क्योंकि बीते कल को 22 कैरेट सोने की कीमत 7185 प्रति एक ग्राम थी वहीं वर्तमान में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71700 रुपए है।
भारत में आज 24 कैरेट सोने की कीमत
हमारे देश में आज जो 24 कैरेट सोने की कीमत देखने को मिल रही है वह 7529 रुपए प्रति एक ग्राम देखने को मिल रही है और इसकी कीमत में भी कल की अपेक्षा ₹15 की गिरावट देखने को मिली है क्योंकि कल 24 कैरेट सोने की कीमत 7544 थी और अब आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75290 हो गई है।
सोने की पहचान कैसे करे?
अगर आप कभी भी सोना खरीद रहे हैं तो आप सबसे पहले उसकी पहचान जरूर कर ले उसके बाद ही सोना खरीदें और आप सभी सोने को हॉलमार्क के माध्यम से चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि अब सोने पर तीन तरह के चिन्ह देखने को मिलने लगे हैं जिसके BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है।
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध पाया जाता है परंतु 24 कैरेट गोल्ड के आभूषण नहीं बनाए जाते हैं और आभूषण बनाने में 18 से लेकर 22 कैरेट के गोल्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपको शुद्ध सोना खरीदना है तो हॉलमार्क को जरुर चेक कर ले और अगर हॉलमार्क आभूषण नहीं है तो आप सोने की खरीदारी से बचे और इसकी खरीदारी न करें।