पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से मिलेंगे 1,74,033 रुपए

Photo of author

वर्तमान में पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत हर उम्र हर वर्ग के लिए अलग-अलग प्रकार की बचत योजनाएं संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत सुरक्षित निवेश की गारंटी के साथ-साथ एक अच्छा रिटर्न भी प्राप्त होता है।

आप सभी को बताते चलें की पोस्ट ऑफिस के द्वारा आरडी स्कीम चलाई जा रही है जो ऐसे व्यक्तियों के लिए शानदार ऑप्शन होने वाली है जो अपने पैसों की सुरक्षित रूप से बचत करना चाहते हैं और उसके बदले में एक अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है।

आप में से भी कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की इस आरडी स्कीम की अंतर्गत जुड़ना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में बताइए की जानकारी को ध्यानपूर्वक पड़े और साथ में हम आपको आर्टिकल में इस स्कीम के फायदे भी आगे बताने वाले हैं जिसे जानने के लिए आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें।

Post Office New Scheme

वैसे तो हर व्यक्ति अपनी कमाई में से कुछ ना कुछ बचत करता रहता है और वह ऐसी जगह है निवेश करना चाहते है जहां उनका जमा किया गया पैसा सुरक्षित रहे और उसके साथ में उसे अच्छा रिटर्न भी प्राप्त हो और इसी को देखते हुए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम प्रभावी है और बेहद पॉपुलर है।

इनमें पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट यानी की पोस्ट ऑफिस आरडी सम्मिलित है और आप इसके अंतर्गत हर महीने मात्र ₹5000 का निवेश करके ₹800000 तक की रकम प्राप्त कर सकते हैं और स्मॉल सेविंग स्कीम के अंतर्गत खास बात यह है कि आप अपने निवेश पर लोन भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।  

स्कीम से प्राप्त ब्याज

सत्र 2023 में पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर सरकार ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करके निवेशकों को उपहार दिया था और यह नई ब्याज दर अक्टूबर दिसंबर 2023 माह में लागू है। इस स्कीम के अंतर्गत किए गए निवेश पर ब्याज दर की बात की जाए तो इसमें आपको 6.7 फ़ीसदी दर से ब्याज प्राप्त होता है।

इसके अलावा आपको बता दें की पोस्ट ऑफिस की इस स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर में सरकार द्वारा लगभग हर तीन माह के बाद में संशोधन अर्थात परिवर्तन किया जाता है।

ऐसे मिल सकते है 8 लाख रुपए

पोस्ट ऑफिस की इस आरडी में निवेश एवं ब्याज का कैलकुलेशन करना बहुत सरल है अगर हम ऐसे आंकड़े के तौर पर समझे तो महज आप ₹5000 प्रति महीने की बचत करके 8 लाख रुपए तक का फंड स्कीम के अंतर्गत प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अभी हर महीने ₹5000 का निर्मित करते हैं तो इसकी मेच्योरिटी पीरियड 5 साल पूर्ण होने पर कुल 3 लख रुपए जमा हो जाएंगे। एसएसटी में आपको 6.7 फ़ीसदी का ब्याज प्राप्त होता है तो ऐसे में आपके जमा किए निवेश में 56830 जुड़ जाएंगे यानी की कुल मिलाकर पांच वर्षों में आपका फंड 356830 रुपया का हो जाएगा।

इसके अलावा आप आरडी अकाउंट को पांच साल के लिए और बढ़ा सकते हैं जिससे आपका मेच्योरिटी पीरियड 10 साल का हो जाएगा जमा की गई राशि 6 लाख रुपए तक की हो जाएगी और इस जमा की गई राशि पर ब्याज की रकम 254272 रुपए बन जाएगी और इस आंकड़े को 10 साल की अवधि में देखा जाए तो कुल फंड 854272 रुपए हो जाएगा और यही आंकड़ा लोगो को इस स्कीम की तरफ आकर्षित करता है।

50 फीसदी तक ले सकते हैं लोन

आप सभी निवेशक इस स्कीम के अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर लाभ ले सकते हैं और आप इस स्कीम के अंतर्गत ₹100 का निवेश स्टार्ट कर सकती है और ऐसी स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है और यदि आप इस निर्धारित समय अवधि के पूरा होने से पहले अकाउंट क्लोज करना चाहते हैं तो आपको इस स्कीम में यह सुविधा भी प्राप्त होगी।

निवेशक 3 साल बाद प्रीमेच्योर क्लोजर कर सकता है जिसके तहत उसे लोन सुविधा भी प्राप्त होती है और 1 साल तक अकाउंट चालू रहने के बाद निवेश की गई राशि पर 50% तक का लोन लिया जा सकता है परंतु लोन पर इंटरेस्ट रेट ब्याज दर से 2% अधिक होती है।

Leave a Comment