यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है. नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी घोषित किए जाने की संभावना है. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 3 जनवरी से 27 जनवरी के बीच किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की 31 जनवरी को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 3 फरवरी तक का समय दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस माह के लास्ट या मार्च में पहले सप्ताह में नतीजे घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अभी तक रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की है. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
UGC NET December 2024 Result How to Check: रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक
- UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए दिसंबर 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
UGC NET December 2024 Result: क्या है मार्किंग स्कीम?
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की मार्किंग स्कीम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न के लिए दो नंबर निर्धारित किए गए हैं और गलत उत्तरों के लिए कोई माइनस मार्किंग नहीं लागू की गई है. यदि कोई प्रश्न गलत, अस्पष्ट या कई सही उत्तरों वाला पाया जाता है, तो केवल उन उम्मीदवारों को क्रेडिट दिया जाएगा, जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है और सही उत्तरों में से एक को चुना है. वहीं यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है और प्रश्न को हटा दिया जाता है, तो केवल उन उम्मीदवारों को दो अंक दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है. इसका कारण मानवीय भूल या तकनीकी त्रुटि हो सकती है.
ये भी पढ़े – जेईई मेन 2025 में किस राज्य के कितने छात्रों ने किया टाॅप? यहां चेक करें पूरी लिस्ट