भारतीय सेना ने उन कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण ऐलान किया है. जो युवा सेना में अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं तो आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती एनसीसी स्पेशल स्कीम के तहत अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (गैर-तकनीकी) पदों के लिए निकाली गई है. अप्लाई प्रोसेस अब शुरू हो चुकी है.
भारतीय सेना की इस भर्ती अभियान के तहत कुल 70 पदों पर बहाली की जानी है. योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2025 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को निम्नलिखित जानकारी ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.
कहां-कितने खाली पद हैं?
एनसीसी पुरुष (सामान्य) 63 पद
एनसीसी पुरुष (भारतीय सेना के कर्मियों के युद्ध में घायल होने वाले) 07 पद
एनसीसी महिला (सामान्य) 05 पद
एनसीसी महिला (भारतीय सेना के कर्मियों के युद्ध में घायल होने वाले) 01 पद
क्या है एज लिमिट?
न्यूनतम आयु सीमा अप्लाई करने के लिए 25 साल है जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 साल रखी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार न्यूनतम आयु 01 जुलाई 2025 तक तक होनी चाहिए और अधिकतम आयु 01 जुलाई 2025 तक ही वैध मानी जाएगी. इससे ज्यादा और कम आयु होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
योग्यता मानदंड
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. फाइनल ईयर के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं. बशर्ते उन्होंने पिछले सालों में कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त किए हों.
क्या रहेगा सैलरी स्ट्रक्चर
इस भर्ती में चुने गए कैंडिडेट्स को आकर्षक सैलरी का प्रस्ताव मिलेगा. जिसकी पूरी जानकारी नियुक्ति के बाद दी जाएगी. हालांकि सैलरी स्ट्रक्चर 56,100 से लेकर 2,50,000 तक रैंक के हिसाब से रखी गई है.
शॉर्टलिस्टिंग: भारतीय सेना कुल अंकों के आधार पर उच्च कट-ऑफ निर्धारित कर सकती है.
SSB इंटरव्यू: शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को प्रयागराज, भोपाल, बेंगलुरु और जालंधर स्थित चयन केंद्रों में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
मेडिकल टेस्ट: SSB इंटरव्यू में सफल कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.
मेरिट लिस्ट: SSB इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.
यह एक सुनहरा अवसर है उन लोगों के लिए जो भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं. यदि आप योग्य हैं तो इस मौके को हाथ से न जाने दें और समय रहते अप्लाई करें.