टाइम्स हायर एजुकेशन की ओर से 2025 की वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग जारी कर दी गई. खास बात ये है कि इस रैकिंग के टॉप 200 में भारत का कोई भी संस्थान नहीं है. इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि इस सूची में इस बार भारत की तरफ से टॉप पर न तो IIT Delhi है और न ही IIT मद्रास. सूची के मुताबिक इस बार भारत का श्रेष्ठ संस्थान भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु है. टॉप पर पिछले 14 साल की तरह इस बार भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने कब्जा किया है.
वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग हर साल टाइम्स हायर एजुकेशन की ओर से जारी की जाती है, इसमें विशेषज्ञों की राय ली जाती है. इसी आधार पर वैश्विक संस्थानों की रैकिंग तय की जाती है. इस बार भी 55 हजार से अधिक विशेषज्ञों की राय ली गई है. इस बार जो सूची जारी की गई है, उसमें सिर्फ भारत के चार संस्थानों को शामिल किया गया है.
आईआईटी बॉम्बे रैकिंग से बाहर
रेपुटेशन रैंकिंग में इस बार आईबाईटी बॉम्बे को बाहर कर दिया गया है. अन्य चारों भारतीय संस्थानों की रैकिंग भी गिरी है. 2023 में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु की रैकिंग 101 से 125 थी जो इस साल 201 से 300 पर पहुंच गई है. आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास की रैकिंग भी इस बार 201 से 300 की रैकिंग के बीच है जबकि पिछली बार 2023 में IIT दिल्ली 151 से 175 और आईआईटी मद्रास 176 से 200 पर था. इस बार सूची से आईआईटी बॉम्बे बाहर हुआ तो उसकी जगह भारत के ही शिक्षा ओ अनुसंधान संस्थान ने एंट्री ली है जो 201 से 300 रैकिंग के बीच है.

भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु जिससे भारत के संस्थानों में सबसे ऊपर रखा गया है, हालांकि ये भी टॉप-200 से बाहर रहा है.
क्या है इसके पैरामीटर
टाइम्स हायर एजुकेशन की ओर से जारी होने वाली इस रैकिंग में 38 देशों के 300 से ज्यादा संस्थानों की रैकिंग की गई है. इसमें संस्थानों को 6 पैरामीटर पर परखा गया है. इनमें रिसर्च, टीचिंग, शोध की डायवर्सिटी और पढ़ाने के तरीकों समेत अन्य पैरामीटर शामिल किए थे. खास बात ये रही कि इस बार सूची में 10 नए देशों को भी शामिल किया गया था. इनमें मलेशिया, पोलैंड, चिली, पुर्तगाल के संस्थान थे.
कौन सा संस्थान रहा टॉप पर
सूची में पिछले 14 साल की तरह इस तरह बारभी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी नंबर 1 पर रही. इसके बाद मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, प्रिसंटन यूनिवर्सिटी, सिंघुआ यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी ऑर यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो हैं.