घर, फाइनेंशियल फ्रीडम और…. करियर से क्या चाहते हैं युवा, रिसर्च में खुलासा

करियर अच्छा हो और भविष्य सुनहरा, हर युवा की यही चाहत होती है, पढ़ाई के बाद जब वह अपने सपनों को पंख देने के लिए करियर का चुनाव करता है तो उसके मन में पहले से ही कई लक्ष्य निर्धारित होते हैं. इनमें ज्यादातर युवाओं का टारगेट अपना घर, फाइनेंशियल फ्रीडम और अपना खुद का बिजनेस करना होता है. हाल ही में हुए अध्ययन में यह बात सामने आई है.

फाइव मिलेनियल अपग्रेड इंडेक्स पर आधारित रिसर्च में कहा गया है कि ज्यादातर युवा इन्हीं तीन मंजिलों पर फोकस कर रहे हैं. सर्वेक्षण में 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं से कुछ सवाल पूछे गए. इसमें पता चला कि 41 प्रतिशत से अधिक युवा अपने घर का सपना देखते हैं. इनमें एकल महिलाएं भी शामिल हैं जो एकल पुरुषों की तुलना में घर खरीदने के प्रति ज्यादा लालायित रहती हैं.

8000 युवाओं पर किया गया अध्ययन

यह शोध महानगरीय क्षेत्रों में 8 हजार लोगों के बीच किया गया. इसमें 47 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिनकी आयु 30 वर्ष से कम थी. इन लोगों में 30 से 35 वर्ष के 26 प्रतिशत लोग थे और 35 से 40 वर्ष के लोगों की संख्या 14 प्रतिशत थी. 40 प्रतिशत से अधिक आयु के 13 प्रतिशत लोग थे.

21 % करना चाहते हैं बिजनेस, 19 प्रतिशत चाहते हैं आजादी

सर्वे में शामिल 21 प्रतिशत युवा अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं. इनमें 19 प्रतिशत ऐसे भी हैं जो किसी भी तरह पैसा खर्च करने में संकोच नहीं करना चाहते, वह इतना पैसा चाहते हैं कि जी भर कर खर्च कर सकें. दूसरे शब्दों में कहें तो ये फाइनेंशियल फ्रीडम के पक्षधर हैं. खास बात ये है कि वह लंबे समय तक ऐसा करना चाहते हैं.

Career 3386334 1280

फिट होना भी लक्ष्य

शोध में ये भी सामने आया है कि युवा नौकरी में आगे जाना चाहते हैं, नए वाहन खरीदना चाहते हैं और शारीरिक रूप् से खुद को फिट रखना चाहते हैं. यह उनके अल्पकालिक लक्ष्यों में सबसे ऊपर है.

नौकरी की भी चिंता

महानगरों में रहने वाले युवाओं को बढ़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से बेहर नौकरी हासिल करने की भी चिंता सजता रही है. शोध में शामिल 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने इसे एक प्रमुख लक्ष्य बताया है. शोध करने वाली संस्थान के सीईओ अक्षय ने कहा कि शोध में युवाओं की जीवंत आकांक्षाओं को उजागर किया गया है.