UP Board 12th English Paper 2024 PDF Download: यूपी बोर्ड 12th में पिछले साल कैसा आया था इंग्लिश का पेपर, करें डाउनलोड

24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी विद्याथियों के लिए काफी टाइम पहले टाइम टेबल जारी कर दिया गया था. राज्य सरकार ने भी बोर्ड एग्जाम्स की पूरी तैयारी कर ली है. पूरे प्रदेश में एक सात सभी सेंटर्स पर एग्जाम कराए जाएंगे. हालांकि, महाकुंभ की भीड़ की वजह से प्रयागराज के छात्रों के लिए टाइम टेबल में थोड़ा बदलाव किया गया है.

बच्चों परीक्षाओं के चलते जी जान से तैयारियों में लगे हैं वहीं उनके पैरेंट्स भी उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में मॉडल पेपर आपकी काफी मदद कर सकता है. मॉडल पेपर को सॉल्व करके आप अपनी तैयारी के स्तर को जांच सकते हैं और जिन टॉपिक्स के सब्जेक्ट आपसे नहीं बन रहे हैं उन पर थोड़ी ज्यादा मेहनत कर सकते हैं.

इंग्लिश के पेपर के लिए जरूरी निर्देश –

(i) पहले 15 मिनट अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।

(ii) यह प्रश्न पत्र चार खंडों में विभाजित है A, B, C और D।

(iii) सभी खंडों के सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(iv) प्रत्येक प्रश्न के सामने उसके अंक दिए गए हैं।

इस तरह के क्वेश्चन्स आ सकते हैं-

1. Read the following passage carefully and answer the questions that follow:

Many people complain that they have broken down through over-work. In the majority of such cases, the break-down is more frequently the result of foolishly wasted energy. If you would secure health, you must learn to work without friction. To become anxious or excited or to worry over needless details is to invite a breakdown. Work whether of brain or body, is beneficial and health-giving and the man who can work with a steady and calm persistency, freed from all anxiety and worry, and with his mind utterly oblivious to all but the work he has in hand, will not only accomplish far more than the man who is always hurried and anxious, but he will retain his health, a boon which the other quickly forfeits.

(a) What do many people complain about? [3]

(b) What is the cause of breakdown? [3]

(c) Who will be able to retain his health? [3]

(d) What is useful and health-giving? [3]

(e) (i) Which word in the passage means ‘loss of health’? [1]

(ii) Which word in the passage is opposite to the word ‘curse’? [1]

(iii) Write the adverb form of the word ‘complete’. [1]

SECTION B
(Writing)

2. Write an article on any one of the following topics in about 100 150 words: [10]
(a) Necessity is the Mother of Invention
(b) The Problem of Unemployment
(c) Price Rise in Our Country

3. Write a letter to the Editor of a Newspaper about the frequent breakdown of electric supply in your locality. [10]

OR

Write a letter to the Divisional Officer (Post Office) to open a new branch of Post Office in your town.

UP Board 12th English Paper 2024 PDF-

UP Board 12th English Paper 2024 PDF Download

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं इंग्लिश परीक्षा की तैयारी के टिप्स-

  • पूरे सिलेबस को ध्यान से पढ़ें. इंग्लिश व्याकरण जैसे कि प्रोस, पॉएट्री, ग्रामर और राइटिंग स्किल्स को पढ़ लें.
  • प्रोस और पॉएट्री के सारांश, राइटर के बारे में जानकारी, महत्वपूर्ण वोकेबलरी, ग्रामर रूल्स, एप्लीकेशन-ऐसे राइटिंग जैसे टॉपिक्स पर विशेष ध्यान दें.
  • अपनी सिलेबस बुक्स से ही अध्ययन करें. परीक्षा में अधिकांश प्रश्न इन्हीं से आते हैं.
  • प्रत्येक अध्याय के मुख्य बिंदुओं के संक्षिप्त नोट्स बनाएं. कठिन शब्दों के अर्थ, महत्वपूर्ण उद्धरण, व्याकरण के नियम और लेखन प्रारूप को अलग से लिखें.
  • पिछले 5-10 सालों के प्रश्न पत्रों को हल करें. इससे परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी और यह पता चलेगा कि किन विषयों से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं.