10th और 12th के स्टूडेंट्स के लिए करियर सिलेक्शन सबसे कठिन काम होता है. बोर्ड एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स के सामने सही करियर ऑप्शन चुनने की चुनौती होती है. आज के दौर में स्टूडेंट्स के पास सीमित करियर ऑप्शनों के बजाय कई अवसर मौजूद हैं. जिससे वे अपने भविष्य को लेकर अधिक संभावनाएं तलाश सकते हैं. यही विविधता कभी-कभी उलझन भी पैदा कर देती है. ऐसे में स्टूडेंट्स को समझदारी से सिलेक्शन करना चाहिए. अगर करियर का सिलेक्शन सही तरीके से नहीं किया गया तो यह समय और पैसे की बर्बादी के साथ-साथ आत्मविश्वास में कमी का कारण भी बन सकता है.
10th और 12th के बाद छात्रों के सामने अचानक से हजारों ऑप्शन आ जाते हैं जिन्हें वह करियर की तरह चुन सकते हैं. लेकिन ऐसे में पर्सनल इंट्रेस्ट और उस करियर में उपयोग होने वाली स्किल्स पर भी हमें ध्यान देना होगा. कई बार समाज और रिश्तेदारों की वजह से बच्चों पर भारी दबाव होता है और उन्हें गलत करियर चुनना पड़ता है. इसलिए आपको नीचे लिखे हुए पॉइट्स को करियर सिलेक्शन से पहले जरूर पढ़ लेना चाहिए.
करियर सिलेक्शन से पहले जरूर पढ़ें-
- स्टूडेंट्स को अपना इंट्रेस्ट, कैपिबिलिटी और पसंद को गंभीरता से समझना चाहिए. सामाजिक दबाव में आकर कोई निर्णय न लें. यदि आप अपने जुनून के अनुसार करियर चुनते हैं तो भविष्य में असंतोष, तनाव और बर्नआउट की संभावना कम हो जाती है. अपनी पावर, स्किल्स और विशेषताओं की पहचान करने से आत्मविश्वास को बढ़ाने और सफलता हासिल करने में मदद मिलती है.
- तकनीकी ग्रोथ और बदलते ग्लोबल रुझानों की वजह से कई नए करियर ऑप्शन उभर कर सामने रहे हैं. स्टूडेंट्स को उन क्षेत्रों पर शोध करना चाहिए जो भविष्य में अधिक अवसर प्रदान कर सकते हैं. नए उद्योगों, इन-डिमांड स्किल्स और बदलते जॉब मार्केट की जानकारी रखने से सही करियर का सिलेक्शन करने में सहायता मिलती है.
- वर्तमान में सिर्फ शैक्षणिक डिग्री ही काफी नहीं है. प्रोफेशनल कौशल और ट्रेनिंग भी बेहद जरूरी है. स्टूडेंट्स को अपने करियर ऑप्शनों में ऐसे क्षेत्र को प्राथमिकता देनी चाहिए. जहां उन्हें नए कौशल सीखने और खुद को अपडेट करने के मौके मिलें. “अपस्किलिंग” और “रीस्किलिंग” से करियर में आगे बढ़ने के मौके बढ़ जाते हैं.
- करियर चुनते समय फाइनेंशियल पहलुओं पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है. स्टूडेंट्स को यह देखना चाहिए कि जिस क्षेत्र में वे जाना चाहते हैं उसमें आगे चलकर आर्थिक रूप से कितनी स्थिरता मिल सकती है. सही करियर सिलेक्शन का मतलब सिर्फ बड़े पैकेज की तलाश नहीं बल्कि संतुलित और सुरक्षित भविष्य की योजना बनाना भी है.
- करियर का रास्ता हमेशा सीधा नहीं होता. यदि किसी को लगता है कि उन्होंने जो करियर चुना है वह उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा तो उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. सही मार्गदर्शन लेकर, करियर में बदलाव करने की संभावना पर विचार करना चाहिए. करियर में सुधार और नई संभावनाओं के लिए खुले विचार रखना जरूरी है.