UP Board Exam: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा आज से, 54.37 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही हैं. 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित होने वाली इन बोर्ड परीक्षाओं में 54.37 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं. इनमें 27.32 लाख से अधिक परीक्षार्थी कक्षा 10 की परीक्षा देंगे, जबकि 27.05 लाख से अधिक परीक्षार्थी कक्षा 12 की परीक्षा देंगे. परीक्षाएं दो पालियों में होंगी, पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक.

इस वार्षिक परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड द्वारा कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा राज्यभर में होने वाली इन परीक्षाओं की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसमें 50 से अधिक कंप्यूटर लगे हैं. इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन बीते शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने लखनऊ में किया था. परीक्षाओं की मॉनिटरिंग राज्य के साथ-साथ जिला स्तर पर भी की जाएगी. वहीं, संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ, एलआईयू और स्थानीय पुलिस नजर रखेगी.

20 परीक्षार्थियों पर एक निरीक्षक

बोर्ड ने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी आंसर शीट के हर पेज पर अपनी कॉपी और रोल नंबर खुद लिखें. यह निर्देश परीक्षा में मेधावी छात्रों की कॉपियां बदलने की घटनाओं को रोकने के लिए दिया गया है. इसके अलावा 20 परीक्षार्थियों पर निगरानी के लिए एक निरीक्षक की तैनाती भी की गई है. अगर एक ही कमरे में 20 से अधिक परीक्षार्थी बैठे हैं तो निरीक्षकों की संख्या भी दोगुनी कर दी जाएगी.

हिंदी-अंग्रेजी दोनों में प्रश्न पत्र

यूपी बोर्ड ने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं को छोड़कर सभी विषयों के प्रश्नपत्र हिंदी-अंग्रेजी में छपवाए हैं. यह व्यवस्था दो साल पहले लागू की गई थी. 70 अंकों के हाईस्कूल प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा गया है. पहले भाग में 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर देने होंगे, जबकि दूसरा भाग 50 अंकों के डिस्क्रिप्टिव प्रश्नों का होगा, जिसका उत्तर ट्रे़डिशनल आंसर शीट पर देना होगा. बोर्ड ने यह व्यवस्था साल 2023 की हाईस्कूल परीक्षा से लागू की है.

प्रयागराज में नहीं होगी परीक्षा

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की वजह से यहां होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. यहां होने वाली परीक्षाएं 9 मार्च को आयोजित की जाएंगी. दरअसल, महाकुंभ में लाखों-करोड़ों लोग आ रहे हैं, जिसकी वजह से पूरे इलाके में भीड़ बढ़ गई है और ऐसे में छात्रों की परीक्षा छूटने का डर है. यहीं वजह है कि परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएसआईआर नेट परीक्षा कब, कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड?