ISRO में कौन कर सकता है इंटर्नशिप, कहां करें अप्लाई, स्टाइपेंड मिलेगा या नहीं? पढ़ें सबकुछ

जिस तरह नासा (NASA) दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी है, उसी तरह इसरो (ISRO) यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन देश की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी है. देश में ऐसे लाखों युवा हैं, जो इसरो में काम करने का सपना देखते हैं, लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता. हालांकि समय-समय पर इसरो अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकालता है और लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के जरिए भर्तियां करता है. वैसे छात्र यहां इंटर्नशिप भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसरो में कौन इंटर्नशिप कर सकता है, अप्लाई करने का तरीका क्या है और इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड मिलता है या नहीं?

कौन कर सकता है इंटर्नशिप?

  • यूजी/पीजी/पीएचडी छात्र (भारत के नागरिक), जो साइंस या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान (भारत/विदेश) से डिग्री ले रहे हैं या आवेदन के छह महीने के भीतर डिग्री ले चुके हैं, वो इसरो में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • जो छात्र यहां इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहता है, उनके पास कम से कम 60 प्रतिशत अंक या 10 के स्केल पर 6.32 का सीजीपीए होना चाहिए.

प्रोजेक्ट ट्रेनी के लिए पात्रता मानदंड

  • इंजीनियरिंग (बीई/बी.टेक) डिग्री वाले छात्र, जो 6वां सेमेस्टर पूरा कर चुके हों
  • एमई/एमटेक के छात्र, जो पहला सेमेस्टर पूरा कर चुके हों
  • बीएससी/डिप्लोमा के फाइनल ईयर के छात्र
  • एमएससी करने वाले छात्र, जो पहला सेमेस्टर पूरा कर चुके हों
  • पीएचडी उम्मीदवारों को इस प्रोजेक्ट ट्रेनी स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए कोर्सवर्क पूरा करना होगा

कैसे करें अप्लाई?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा, जहां उन केंद्रों और यूनिट्स की लिस्ट दी गई होगी, जहां इंटर्नशिप करवाई जाती है. वहां जाकर उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इंटर्नशिप की अवधि

  • इंटर्नशिप योजना के लिए अधिकतम 45 दिन
  • इंजीनियरिंग और बीएससी/डिप्लोमा छात्रों के लिए प्रोजेक्ट ट्रेनी अवधि न्यूनतम 45 दिन
  • एमई/एमटेक और एमएससी के लिए कम से कम 120 दिन
  • पीएचडी के लिए कम से कम 30 महीने

स्टाइपेंड मिलता है या नहीं?

इसरो ने पिछले महीने इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट ट्रेनी स्कीम के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे, जिसमें बताया गया था कि इंटर्न या प्रोजेक्ट ट्रेनी को कोई भी स्टाइपेंड/वेतन/वित्तीय सहायता नहीं मिलेगी.

अधिक जानकारी के लिए आप इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 1746 पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई