CSIR UGC NET December 2024 Exam: सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 28 फरवरी से, एग्जाम से पहले चेक करें गाइडलाइन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी से किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सिटी स्लिप जारी किया जा चुका है. एग्जाम 2 फरवरी तक चलेगा. परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से देश भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. आइए जानते हैं कि एग्जाम हाॅल में अभ्यर्थियों क्या लेकर जा सकते हैं और किन चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

पहले दिन 28 फरवरी को गणितीय विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान और रासायनिक विज्ञान विषयों की परीक्षा होगी. उसके बाद 1 मार्च और 2 मार्च को जीवन विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगा. एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

CSIR UGC NET December 2024 Exam: एग्जाम सेंटर पर इन नियमों का करना होगा पालन

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लेकर अनिवार्य रूप से जाना होगा. एग्जाम शुरू होने के कम से कम 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एग्जाम हाॅल में लेकर नहीं जा सकते हैं. इन पर प्रतिबंध लगाया गया है. अभ्यर्थी मोटे तलवों वाले जूते या बड़े बटन वाले कपड़े पहनने से बचें.

CSIR UGC NET Exam: किस मोड में होगी परीक्षा?

परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा. सीबीटी एग्जाम के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 जारी किया है, जिस पर कैंडिडेट किसी भी समस्या के समाधान के लिए फोन कर संपर्क कर सकते हैं. जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर अनिवार्य रुप से करना होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े – ICSI CS एग्जीक्यूटिव दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी, लड़कियों का जलवा