नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2025 की Exam शीट जारी कर दी गई है. Common University Entrance Test 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होगा. खास बात ये है कि 157 विषयों में होने वाली इस परीक्षा में 4 लाख 12 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी CBT होगी. परीक्षा का पूरा कार्यक्रम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर exams.nta.ac.in/CUET-PG. भी देखा जा सकता है.
NTA की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट 13 मार्च से 1 अप्रैल तक 43 शिफ्टों में होगी. यह तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी.
परीक्षा में शामिल होंगे 4 लाख छात्र
CUET PG परीक्षा के लिए इस बार 4 लाख 12 हजार 24 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. यह परीक्षा 157 विषयों में आयोजित की जाएगी जो हिंदी और अंग्रेजी दो माध्यमों से होगी. इनमें 41 भाषा शोध पत्र, एमटेक, आचार्य, भारतीय ज्ञान प्रणाली और बौद्ध दर्शन के अलावा हिंदू अध्ययन आदि विषय शामिल होंगे.

NTA ने CUET PG की Exam Sheet जारी कर दी है.
किस शहर में कब होगी परीक्षा
NTA के मुताबिक परीखा केंद्र किस शहर में होगा इसकी सूचना परीक्षा से ठीक 10 दिन पहले दे दी जाएगी. इसके साथ ही सिटी स्लिप डाउनलोड भी कर सकेंगे. इसके लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाना होगा.
क्या होती है सीईयूटी परीक्षा
NTA की ओर से हर साल CUET UG और CUET PG परीक्षा कराई जाती है. यह कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है, जिसके माध्यम से विभिन्न राज्य ओर केंद्रीय विश्वविद्यायालयों में दाखिला मिलता है. यूजी से ग्रेेजुएशन में और पीजी से परास्नातक कॉलेजों में प्रवेश मिलता है. इन दोनों ही परीक्षाओं में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं.