कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित की गई एसएससी सीजीएल 2024 टियर 2 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकेंगे. सीजीएल टियर 2 परीक्षा में 1,86,509 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और एग्जाम का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को किया गया था. आइए जानते हैं कि टियर 2 के नतीजे कब तक घोषित किए जानें की संभावना है.
सीजीएल टियर 2 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 24 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया था. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे घोषित किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट फरवरी लास्ट तक या मार्च में घोषित किया जा सकता है. हालांकि आयोग ने रिजल्ट कोई आधिकारिक डेट अभी नहीं साझा की है.
SSC CGL 2024 Tier 2 Result How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें.
- अब एसएससी सीजीएल 2024 टियर 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- नतीजे आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे.
- चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
टियर 2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आयोग आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाएगा. एग्जाम में वही कैंडिडेट शामिल हुए थे, जिन्हें टियर 1 में सफल घोषित किया गया था. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 17,727 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. भर्ती परीक्षा का आयोजन नेशनल लेवल पर किया जाता है.
ये भी पढ़े – IRCTC में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन