UP Board 12th chemistry Paper 2024 PDF Download: देखें UP बोर्ड 12th केमिस्ट्री पेपर का पैटर्न, सिलेबस और मॉडल पेपर

यूपी बोर्ड के एग्जाम्स शुरू हो गए हैं और सरकार की ओर से सभी सेंटर्स पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. बोर्ड एग्जाम के दौरान बच्चे भी दिन राह एक करके तैयारी में जुटे हुए हैं. बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. बोर्ड एग्जाम्स के दौरान तैयारी करने के लिए छात्र लगातार अपने नोट्स खंगाल रहे हैं और सभी टॉपिक्स का रिवीजन कर रहे हैं. ऐसे में बच्चों के लिए तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है मॉडल पेपर सॉल्व करना. ऐसे में कैमिस्ट्री के पेपर का मॉडल पेपर आप सीधे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे सॉल्व करके देख सकते हैं. इससे आपको पता चलेगा कि आखिर किन टॉपिक्स में आप वीक हैं उन्हें और बेहतर तरीके से तैयार कर लें.

एग्जाम के समय ध्यान रखें ये निर्देश

  • परीक्षा प्रारंभ होने से पहले, परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.
  • सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है. प्रत्येक प्रश्न के अंक उसके समीप लिखे गए हैं.
  • गणना संबंधित प्रश्नों में संपूर्ण गणना विधि दर्शाएं.
  • उत्तर संक्षिप्त एवं सारगर्भित रूप में प्रस्तुत करें.
  • जहाँ आवश्यक हो, वहाँ रासायनिक समीकरण भी लिखें.

ऐसे क्वेश्चन आ सकते हैं-

1. इस प्रश्न के प्रत्येक खंड में चार विकल्प दिए गए हैं. सही विकल्प चुनकर उसे अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए.

(क) 5 g NaOH, 450 mL विलयन में घुला हुआ है. विलयन की मोलरता है :
(i) 0.125 mol L⁻¹
(ii) 0.139 mol L⁻¹
(iii) 0.250 mol L⁻¹
(iv) 0.278 mol L⁻¹

(ख) संकुल K₃[Co(C₂O₄)₃] में कोबाल्ट की ऑक्सीकरण संख्या है :
(i) 1
(ii) 2
(iii) 3
(iv) 6

(ग) ऐसा संक्रमण तत्व जिसमें परिवर्तनीय ऑक्सीकरण अवस्थाएँ नहीं पाई जाती हैं :
(i) Sc
(ii) Ti
(iii) V
(iv) Cr

(घ) यौगिक जिसमें क्षारीय प्राबल्य सबसे अधिक है :
(i) (CH₃)₂NH
(ii) CH₃NH₂
(iii) (CH₃)₃N
(iv) NH₃

(ड़) यौगिक जो डिसैकेराइड नहीं है :
(i) सुक्रोज
(ii) सेल्युलोस
(iii) लैक्टोज
(iv) माल्टोज

(च) निम्नलिखित में से कौन-से यौगिक की पहचान टोलेंस अभिकर्मक से होती है?
(i) ऐल्कोहॉल
(ii) ऐल्डिहाइड
(iii) कीटोन
(iv) कार्बोक्सिलिक अम्ल

UP Board 12th chemistry Paper 2024 PDF

UP Board 12th chemistry Paper 2024 PDF Download

यूपी बोर्ड 12वीं गणित परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

  • सिलेबस को पूरी तरह समझें और महत्वपूर्ण टॉपिक्स जैसे ऑर्गनिक, इनोर्गनिक व फिजिकल केमिस्ट्री पर ध्यान दें.
  • NCERT की किताब से कॉन्सेप्ट क्लियर करें और सभी रासायनिक समीकरणों व प्रतिक्रियाओं को याद करें.
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें और प्रश्नों के पैटर्न को समझें.
  • महत्वपूर्ण सूत्र, परिभाषाएं, अवधारणाएं और संख्यात्मक हल करने की विधि याद करें.
  • कैलकुलेशन में स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए नियमित प्रैक्टिस करें. विशेष रूप से मोल संकल्पना, गैस समीकरण और विद्युत रसायन से जुड़े प्रश्नों पर ध्यान दें.
  • रासायनिक समीकरणों को सही तरीके से बैलेंस करना सीखें और आवश्यकतानुसार उदाहरण हल करें.