झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जेएसी ने शनिवार को 10वीं की हिंदी और साइंस सब्जेक्ट के री-एग्जाम के लिए डेट जारी कर दी है. पेपर लीक की अफवाह के चलते इन दोनों एग्जाम को होल्ड किया गया था. इसके बाद जेएसी ने नोटिफिकेशन जारी करके नई डेट्स अनाउंस की है. काउंसिल के मुताबिक अब हिंदी और साइंस का पेपर 7 और 8 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा.
झारखंड में बोर्ड एग्जाम्स के दौरान पुराने डेट शीट की बात करें तो उसके मुताबिक 10वीं बोर्ड की हिंदी और साइंस का पेपर इससे पहले 18 फरवरी और 20 फरवरी को होना था. 20 फरवरी को एग्जाम शुरू होने के कुछ देर बाद एग्जाम पेपर वॉट्स एप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लीक हो गया. इसकी जानकारी छात्रों ने जेएसी सचिव जयंत मिश्रा को दी इस पर उन्होंने कहा कि सेट बदल दिया गया है. हालांकि बाद में जब सेट मिलाए गए तो एग्जाम पेपर एक ही निकला.
वायरल एग्जाम पेपर की जांच के बाद जेएसी ने हिंदी और साइंस के पेपर को कैंसल कर दिया. हालांकि इसके लिए एग्जाम कब होगा यह नहीं बताया गया था. अब जेएसी ने इन दोनों एग्जाम्स के लिए डेट जारी कर दी हैं. अब हिंदी और साइंस का एग्जाम 7 और 8 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा.
पेपर लीक मामले में झारखंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि झारखंड में कड़ी सुरक्षा के 11 फरवरी को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए शुरू हुईं थीं. अधिकारियों ने बताया है कि राज्य में कुल 2,086 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं जिनमें 7.84 लाख स्टूडेंट्स परीक्षाएं दे रहे हैं. बोर्ड एग्जाम्स के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट्स भी घोषित कर दी हैं. 10वीं के प्रैक्टिकल्स 10 से 25 मार्च के बीच किए जाएंगे. वहीं 12वीं के प्रैक्टिकल्स भी इसी बीच आयोजित कराए जाएंगे.