SSC GD Constable Exam 2025 Answer Key: SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन SSC ने जीडी कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. अभ्यर्थी ssc.gov.in और ssc.digialm.com के माध्यम से आंसर की को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा के माध्यम से असम राइफल्स, सीआरपीएफ, एसएसएफ समेत अन्य फोर्सें में भर्ती की जानी थी. इसके लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. एसएससी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर की पर आपत्ति है तो वह 9 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. 9 तारीख को शाम 6 बजे तक के बाद किसी की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.

ऐसे करें चेक

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां होम पेज पर SSC GD कांस्टेबल आंसर की 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे यहां पर आपको लॉगिन डिटेल भरनी होगी.
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही उत्तर कुंजी ओपन हो जाएगी.
  • यहां से आप इस आंसर की को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

आपत्ति के लिए देना होगा 100 रुपये शुल्क

अगर अभ्यर्थी आंसर की पर आपत्ति जताते हैं तो उन्हें 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद देखा जाएगा की अभ्यर्थी की आपत्ति सही है या नहीं. इसे वेरीफाई करने के बाद अगर ये लगता है कि अभ्यर्थी ने सही आपत्ति जताई है तो उसे संशोधित कर दिया जाएगा. इसके लिए एसएससी ने पूरा नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है.

कब हुई थी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से यह परीक्ष 4 फरवरी से 25 फरवरी के बीच में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में एनसीबी सिपाही की पोस्ट के लिए लेवल 1 सैलरी ग्रेड यानी 18 हजार से 56900 तक होती है. लेवल-3 के लिए वेतनमान 21700 से 69100 तक होता है.