SSC CHSL Tier 2 का स्कोर कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

SSC CHSL Tier 2 Score Card : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन SSC ने सीएचएसएल टियर-2 एग्जाम का स्कोर कार्ड और फाइनल आंसर की जारी कर दी है. अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड के साथ फाइनल आंसर की भी डाउनलोउ कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को अपना रोल नंबर और पासवर्ड लॉग इन करना होगा. इस परीक्षा का रिजल्ट बीती 18 फरवरी को जारी कर दिया गया था.

कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन पिछले साल 18 नवंबर को हुआ था. देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे. पिछले माह की 18 तारीख को इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया था. हालांकि आंसर की और स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया था.

ऐसे करें डाउनलोड

  • कर्मचारी चयन आयोग CHSL Tier 2 एग्जाम का स्कोर कार्ड जारी करने के लिए आपको सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां पर आप अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा.
  • यहां पर आपको SSC CHSL Tier-2 Scorecard पर क्लिक करना हेागा.
  • यहां आप अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे.
    नोट: अभ्यर्थी 6 मार्च से 20 मार्च शाम 6 बजे तक अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे.

18 फरवरी को जारी किया गया था रिजल्ट

एसएससी CHSL Tier 2 की परीक्षा पिछले साल 18 नवंबर को आयोजित की गई थी. इस साल फरवरी में 18 फरवरी को ही इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था. हालांकि परीक्षा का स्कोर कार्ड और आंसर की जारी नहीं की गई थी, जिसे कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अब जारी कर दिया गया है.

एसएसएसी स्टेनोग्राफर कर रिजल्ट कल हुआ था जारी

एसएसपी स्टेनोग्राफर सी और डी ग्रेड का रिजल्ट क दिन पहले ही घोषित किया गया था, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उस परीक्षा में सी ग्रेड में तकरीबन 9645 और डी ग्रेड में 26 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. अगर इन्हें स्किल टेस्ट में सफलता मिल जाती हैं तो फिर उन्हें डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.