07 March Histoy: हिटलर ने तोड़ी थी वर्साय संधि, गावस्कर ने पूरे किए थे 10 हजार रन, जानिए आज के दिन और क्या-क्या हुआ था?

आज का दिन इतिहास में कई मायनों में खास है. आज के दिन ही एडोल्फ हिटलर ने पश्चिमी जर्मनी में राइन नदी के किनाने राइलैंड में वर्साय संधि को तोड़ा था, जिससे द्वितीय विश्व युद्ध स्टार्ट हुआ था. दरअसल 1919 में प्रथम विश्व युद्ध के बाद तय की गई वर्साय संधि में जर्मनी की ताकतें महत्वहीन हो गईं थीं. इसके मुताबिक यथास्थिति को बरकरार रखना था मगर हिटलर ने इसे तोड़ दिया था.

इसके अलावा आज के दिन ही क्रिकेट के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने 10 हजार रन पूरे किए थे, ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज थे. आज के दिन ही भारत ने अपने स्वतंत्रता सेनानी और पहले होम मिनिस्टर गोविंद वल्लभ पंत को खोया था. जानिए आज के दिन और क्या-क्या खास हुआ था?

  • 1911 हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय का जन्म.
  • 1952 वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का एंटीगुआ में जन्म.
  • 1961 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत के प्रथम गृहमंत्री गोविंद वल्लभ पंत का निधन.
  • 1969 गोल्डा मीर इज़राइल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं, उन्हें लेवी एशकोल के निधन के बाद यह पद सौंपा गया.
  • 1977 पाकिस्तान में आम चुनाव हुए, जो 1970 के बाद पहली बार और 1947 में पाकिस्तान के गठन के बाद पहले असैन्य शासन के तहत संपन्न हुए.
  • 1987 भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया.
  • 1987 अमेरिका के माइक टायसन ने 20 साल की उम्र में विश्व बॉक्सिंग संघ चैंपियनशिप बेल्ट जीती, उन्होंने जेम्स स्मिथ को 12 राउंड तक चले मुकाबले में हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की.
  • 1995- आज के दिन ही बॉलवुड के सबसे वर्सिटाइल एक्टर अनुपम खेर का जन्म हुआ था.
  • 2009 नासा ने केप्लर दूरबीन लॉन्च की, जो सूर्य की परिक्रमा करते हुए हजारों तारों का अध्ययन करती है. इसे उस समय की सबसे शक्तिशाली दूरबीन माना गया.
  • 2010 अमेरिका की कैथरीन बिगलॉ ने एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनने का गौरव प्राप्त किया, उन्हें यह सम्मान उनकी फिल्म द हर्ट लॉकर (2008) के लिए दिया गया.
  • 2020 भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 34 हुए.
  • 2024 यमन के हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में एक वाणिज्यिक जहाज पर मिसाइल हमला किया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई.
  • 2024 केंद्र सरकार ने 10,372 करोड़ रुपये के बजट के साथ इंडिया एआई मिशन को अगले पांच वर्षों के लिए मंजूरी दी.