भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) 8 मार्च 2025 यानी आज पीओ प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने वाला है. इसको लेकर एडमिट कार्ड 28 फरवरी को जारी किए गए थे. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और अब तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो वो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं. एसबीआई ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिन्हें जानना बहुत जरूरी है.
अभ्यर्थियों को ये निर्देश दिया गया है कि उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए कॉल लेटर के साथ-साथ दो अतिरिक्त फोटो भी लाने होंगे, जो उनके कॉल लेटर पर चिपकाए गए फोटो के ही समान होने चाहिए. इसके बिना रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि वो उसी फोटोग्राफ की लगभग 8 कॉपियां अपने पास रखें, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड की गई हैं, क्योंकि चयन प्रक्रिया के आगे के चरणों में इनकी जरूरत पड़ेगी.
फोटो पहचान प्रमाण लाना जरूरी
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एक फोटो पहचान प्रमाण जैसे पासपोर्ट/आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र/बैंक पासबुक/स्कूल या कॉलेज का पहचान पत्र/राजपत्रित अधिकारी द्वारा आधिकारिक लेटरहेड पर जारी किए हुए पहचान पत्र की ओरिजिनल कॉपी और साथ ही उसकी एक सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी लानी होगी.
एग्जाम हॉल में भूलकर भी न करें ये गलतियां
अभ्यर्थियों को ये सलाह दी गई है कि वो किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन, ब्लूटूथ, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर और डिजिटल घड़ी आदि परीक्षा हॉल में न ले जाएं, वरना पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और बैंक द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा या भर्ती से उन्हें स्थायी रूप से भी वंचित किया जा सकता है. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में दुर्व्यवहार करने या अपने बदले परीक्षा हॉल में किसी और व्यक्ति को भेजने से भी सख्त मना किया गया है.
15 मार्च को भी है प्रीलिम्स परीक्षा
आज के बाद 15 मार्च को भी एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा अप्रैल में की जाएगी. एसबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक, मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल/मई 2025 में किया जाएगा और इसके रिजल्ट की घोषणा मई/जून 2025 में होगी. फिर मई/जून में ही इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन का भी आयोजन किया जाएगा और उसके बाद फाइनल रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपीएससी में बढ़ रहा महिलाओं का दबदबा, कभी 10% भी नहीं थी भागीदारी अब हुई 30%