ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड यानी ओपीआरबी (OPRB) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा 8 और 9 मार्च को होने वाली थी, जिसे अगली सूचना तक के लिए टाल दिया गया है. बोर्ड ने इस संबंध में जो आधिकारिक नोटिस जारी किया है, उसमें लिखा है ‘आपको सूचित किया जाता है कि 8 और 9 मार्च 2025 को होने वाली संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा 2024 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. आगे की सूचना बाद में दी जाएगी’.
परीक्षा की नई डेट की घोषणा जल्द ही ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर दी जाएगी. ये परीक्षा क्यों स्थगित की गई है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन माना जा रहा है कुछ अन्य परीक्षाएं भी इसी दिन हैं, इसीलिए इसे स्थगित कर दिया गया है.
किस पद पर कितनी भर्तियां?
इस भर्ती अभियान के तहत ओडिशा पुलिस में कुल 933 पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सब-इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (सशस्त्र), स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) और असिस्टेंट जेलर के पद शामिल हैं. इसमें सब-इंस्पेक्टर के 609 पदों पर तो सब इंस्पेक्टर (सशस्त्र) के 253 पद, स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) के 47 पद और असिस्टेंट जेलर (गृह विभाग) के 24 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
Odisha Police SI Exam 2025 Postponed Official Notice
चयन प्रक्रिया क्या है?
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन शामिल हैं. लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे. पेपर-I में सामान्य अंग्रेजी और ओडिया भाषा के प्रश्न शामिल होंगे. कुल 100 प्रश्नों के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा. वहीं, पेपर-II में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी. ये परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसके लिए 180 मिनट का समय दिया जाएगा.
इसी तरह पेपर-III (सिर्फ स्टेशन ऑफिसर-फायर सर्विस पद के लिए) में टेक्निकल पेपर शामिल होगा. ये परीक्षा भी कुल 200 अंकों की होगी, जिसके लिए 180 मिनट मिलेंगे. अभ्यर्थी ध्यान दें, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक निगेटिव मार्किंग के तौर पर काटे जाएंगे. हालांकि बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए न तो कोई अंक दिया जाएगा और न ही उनके अंक काटे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: यूपीएससी में बढ़ रहा महिलाओं का दबदबा, कभी 10% भी नहीं थी भागीदारी अब हुई 30%