JIPMAT 2025 रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, कहीं छूट न जाए हाथ से मौका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित ज्वॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज यानी 10 मार्च 2025 को समाप्त हो रही है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आज ही ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें. आवेदन की लास्ट डेट आज ही है. आवेदन शुल्क का भुगतान के लिए भी लास्ट डेट 10 मार्च 2025 तक करना है.

जिपमैट 2025 एग्जाम का आयोजन 26 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित (CBT) ऑनलाइन मोड में होगा. एग्जाम में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) पूछे जाएंगे. एग्जाम का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा और कैंडिडेट्स को 150 मिनट का समय दिया जाएगा.

यह एग्जाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया (IIM Bodh Gaya) और IIM जम्मू (IIM Jammu) द्वारा ऑफर किए गए पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्सों को संबंधित वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस दौरान कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही ढंग से भरनी होंगी और फीस का भुगतान भी 10 मार्च तक करना होगा. इसके बाद करेक्शन विंडो 13 मार्च से 15 मार्च तक उपलब्ध रहेगी. जहां कैंडिडेट्स अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं.

यदि आप जिपमैट एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं तो आज ही आवेदन करें. एग्जाम में सफलता पाने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी.

इंपोर्टेंट डेट्स

आवेदन शुरू होने की तारीख: 11 फरवरी 2025

आवेदन की लास्ट डेट: 10 मार्च 2025

एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट: 11 मार्च 2025

करेक्शन विंडो: 13 से 15 मार्च 2025 तक

एग्जाम डेट: 26 अप्रैल 2025