आज के दिन ही पास हुआ था पुतिन को आजीवन राष्ट्रपति बनाने वाला कानून, जानिए और क्या-क्या हुआ था?

दुनिया के इतिहास में 10 मार्च का दिन कई मायनों में खास है.आज के दिन ही रूस की संसद ने उस संवैधानिक कानून को मंजूरी दे दी थी, जिससे पुतिन को 2036 तक अपना शासन बढ़ाने की अनुमति मिल गई है. पुतिन जोसेफ स्टालिन के बाद रूस पर लंबे समय तक शासन करने वाले दूसरे नेता हैं.

आज के दिन ही भारत ने 1985 में बेंसन एंड हेजेज टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था. उस समय भारतीय टीम के कप्तान सुनील गावस्कर थे. इसी टूर्नामेंट में रवि शास्त्री को चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब मिला था.

इतिहास के पन्नों पर दर्ज मत्वपूर्ण घटनाएं

  • 1849 : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्राहक लिंकन, जिन्होंने नाव को पेटेंट कराने के लिए सबसे पहले आवेदन किया था.
  • 1876: ग्राहम बेल ने पहली बार टेलीफोन पर अपने मित्र से बात की और कहा, “मेरी आवाज़ सुनो, मैं एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल हूं.”
  • 1887: प्रख्यात समाजसेवी सावित्रीबाई फुले का आज के दिन ही निधन हो गया था.
  • 1922: महात्मा गांधी को साबरमती आश्रम के पास से गिरफ्तार किया गया। उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया और छह साल की
  • सजा सुनाई गई, हालांकि दो वर्ष बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
  • 1933: एडोल्फ हिटलर के जर्मनी का चांसलर बनने के तुरंत बाद दचाउ में पहला यातना शिविर स्थापित किया गया, जहां लगभग 32,000 कैदियों की मृत्यु हुई.
  • 1945: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवराव सिंधिया का जन्म.
  • 1969: अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या के दोषी जेम्स अर्ल रे को 99 साल की जेल की सजा सुनाई गई.
  • 1985: भारत ने बेंसन एंड हेजेज क्रिकेट चैंपियनशिप में शानदार जीत दर्ज की.
  • 2003: उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया.
  • 2006: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बारूदी सुरंग विस्फोट में 26 लोगों की जान गई.
  • 2010: राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया.
  • 2017: दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हाय को संवैधानिक अदालत ने उनके पद से हटा दिया.
  • 2018: श्रीलंका में हुए सांप्रदायिक दंगों में अब तक दो लोगों की मृत्यु और दस घायल.
  • 2024: भारत के पूर्व न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर ने लोकपाल अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की.