पंजाब में 12वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में दो सवाल आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पूछे गए हैं. इन सवालों के मामले के सामने आने के बाद बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि अगर एग्जाम में ऐसा हो रहा है इसका मतलब है कि आम आदमी पार्टी छात्रों को राजनीतिक रूप से प्रभावित करना चाहती है. इस मामले में पंजाब की सरकार एजुकेशन बोर्ड का इस्तेमाल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में छात्रों से आम आदमी पार्टी के बारे में दो सवाल पूछे गए हैं. आरोप है कि सवालों में छात्रों से पूछा गया कि ‘आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई थी’ और दूसरा सवाल कि ‘आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों का वर्णन कीजिए.’ इस मामले बीजेपी के नेता विनीत जोशी ने कहा है कि पंजाब सरकार एजुकेशन बोर्ड का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों के लिए कर रही है.
बीजेपी ने किया विरोध
बीजेपी नेता विनीत जोशी ने कहा है कि पंजाब सरकार स्कूल एजुकेशन बोर्ड का इस्तेमाल करके युवाओं को राजनीतिक रूप से प्रभावित करना चाहती है. उन्होंने संदेह जताया कि अगर परीक्षा में सवाल पूछे गए हैं तो इसका मतलब है कि स्कूलों में भी आम आदमी पार्टी के बारे में पढ़ाया जाता होगा. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्कूल में अगर आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों के बारे में पढ़ाया जा रहा है तो यह गलत है.
बाकी दलों के बारे में पूछे जा सकते थे सवाल
विनीत जोशी ने कहा है कि पॉलिटिकल साइंस के 12वीं के पेपर में सिर्फ आम आदमी पार्टी के बारे में ही सवाल क्यों पूछे गए हैं. अगर सवाल ही पूछना था तो कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बारे में भी सवाल पूछे जा सकते थे.