इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास में छात्रों के लिए हर पाठ्यक्रम में दो अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगीं. इन दो सीटों पर उन खास छात्रों को एडमिशन मिलेगा जो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन करेगा. यह ऐलान संस्थान के निदेशक वी कामकोटि ने सोमवार को किया है.
IIT मद्रास के निदेशक वी कामकोटि के मुताबिक ये दोनों सीट 2025-2026 सत्र से उपलब्ध कराई जाएंगी. खास तौर से इनमें से एक सीट लड़कियों के लिए होगी. निदेशक के मुताबिक यह नई प्रवेश प्रक्रिया उन विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगी जो एससीओपीई (SCOPE) के तहत आईआईटी में प्रवेश लेना चाहते हैं. इसमें खेल, ललित कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता रखने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
एससीओपीई के तहत मिलेगा प्रवेश
आईआईटी मद्रास की इन दो सीटों पर जेईई एडवांस्ड प्रक्रिया से अलग प्रवेश मिलेगा. हर पाठ्यक्रम में दो अतिरिक्त सीटें होंगीं, इसके लिए कक्षा 12 उत्तीर्ण होना आवश्यक है, हालांकि छात्र की उम्र और अन्य पैमाना जेईई एडवांस्ड के समान ही होगा. शर्त ये है कि अभ्यर्थी को पहले किसी भी आईआईटी में प्रवेश नहीं मिला होना चाहिए.
एससीओपीई (SCOPE) क्या है?
एससीओपीई (SCOPE) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की ओर से शुरू की गई नई प्रवेश योजना है, इसमें विशेष प्रतिभा वाले छात्र मसलन खेल, ललित कला और संस्कृति में मेधावी छात्रों को आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है. यह योजना JEE एडवांस्ड परीक्षा के पारंपरिक ढांचे से बिल्कुल अलग है. यह उन छात्रों को विशेष अवसर देता है, जिन्होंने पढ़ाई से इतर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हों.
इस तारीख से होंगे आवेदन
आईआईटी मद्रास में अतिरिक्त दो सीटों पर प्रवेश के लिए इसी साल 3 जून से आवेदन शुरू होंगे. यह पहल उन छात्रों के लिए एक विशेष्ज्ञ अवसर होगी जो जेईई एडंवास्ड परीक्षा की बजाय अपनी विशेष प्रतिभा के आधार पर आईआईटी में दाखिला लेना चाहते हैं.