पवन हंस लिमिटेड में निकली नौकरियां, जान लें कैसे करना है भर्ती के लिए अप्लाई

भारत की प्रतिष्ठित हेलिकॉप्टर सेवा कंपनी पवन हंस लिमिटेड ने कई पदों पर नौकरी निकाली हैं. नागरिक उड्डन मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होने वाली पवन हंस लिमिटेड कंपनी ने कई प्रोफेशनल्स के लिए पोस्ट्स की लिस्ट जारी की है. कंपनी ने 90 प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कंपनी की ओर से नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी गई है कि आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.pawanhans.co.in पर जाकर करियर के टैब में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म फिल कर सकते हैं.

बता दें कि पवन हंस लिमिटेड कंपनी केंद्र सरकार के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई है. यह नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत है होती है. नियमित आधार पर कुल 12 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इनमें मुख्य रूप से एजीएम (फ्लाइट सेफ्टी), असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस, अकाउंट्स, इलेक्ट्रिकल, एचआर), नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर और असिस्टेंट (एचआर एवं एडमिन) जैसे पद शामिल हैं. सभी पदों की पोस्टिंग दिल्ली/एनसीआर या मुंबई में होगी.

कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कुल 18 विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों में एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट (20 पद), सीपीएल (ए) कन्वर्जन स्कीम (10 पद), स्टेशन मैनेजर, डेवलपर, मार्केटिंग ऑफिसर, क्वालिटी मैनेजर, सुरक्षा अधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल हैं.

एप्लीकेशन प्रोसेस और लास्ट डेट

जो कैंडिडेट इस शानदार जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह पवन हंस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.pawanhans.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल 2025 है. इन पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की आवश्यकता होगी. अतिरिक्त जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी गई है. सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और स्किल्स एग्जाम शामिल हो सकते हैं.

यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और इस बेहतरीन अवसर का लाभ उठाएं.

वैकेंसी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें