पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही बंद होने वाली है. आप इस सुनहरे मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी ही आवेदन करें. आवेदन की लास्ट डेट 12 मार्च 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत 1 लाख उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा.
इस इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने की प्रोसेस बेहद सरल है. उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आवश्यक जानकारी भरकर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आवेदन पत्र जमा करने से पहले इसे ध्यानपूर्वक जांच लेना आवश्यक है. आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों को भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना चाहिए.
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो 21 से 24 साल की आयु सीमा में आते हैं. उम्मीदवार को फुल-टाइम नौकरी या नियमित शिक्षा में नामांकित नहीं होना अनिवार्य हैं. ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करने वाले युवा भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक है या जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी में कार्यरत है वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
इसके अलावा, IIT, IIM, IIIT, NID, NLU, IISER जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते. इसी तरह, सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या मास्टर डिग्री धारक उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं होंगे.
यह इंटर्नशिप योजना युवाओं को बेहतरीन अनुभव प्राप्त करने और भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर हासिल करने में मदद करेगी. यदि आप योग्य हैं और अब तक आवेदन नहीं किया है तो 12 मार्च 2025 से पहले आवेदन प्रोसेस पूरी कर लें. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर विजिट करें.