UPSC IES/ISS Exam 2025: यूपीएससी आईईएस-आईएसएस के लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें वैकेंसी डिटेल्स

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2025 के लिए हाल ही में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है. जो भी उम्मीदवार भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 4 मार्च 2025 है. वहीं, इसके लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 5 मार्च को खुलेगी और 11 मार्च 2025 को बंद होगी.

UPSC IES/ISS 2025 Vacancy Details: वैकेंसी डिटेल्स

  • भारतीय आर्थिक सेवा (IES): 12 पद
  • भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS): 35 पद

UPSC IES/ISS Exam 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

भारतीय आर्थिक सेवा (IES) के लिए शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थियों के पास भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अर्थशास्त्र, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स या इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए, जिसे केंद्र सरकार द्वारा अप्रूव्ड किया गया हो.

भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) के लिए शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थियों के पास सांख्यिकी, गणितीय सांख्यिकी या अप्लाइड सांख्यिकी में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सांख्यिकी, गणितीय सांख्यिकी या अप्लाइड सांख्यिकी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जिसे केंद्र सरकार द्वारा अप्रूव्ड किया गया हो.

UPSC IES/ISS Exam 2025 Age Limit:उम्र सीमा क्या है?

भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

UPSC IES/ISS Exam 2025 Application Fee:आवेदन शुल्क कितना है?

उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

UPSC IES/ISS Exam 2025 Apply:कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं.
  • फिर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो ‘यूपीएससी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) और ऑनलाइन आवेदन’.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसे प्रिंट कर लें.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी ने अभ्यर्थियों को दी सुविधा, अब OTR में कर सकते हैं ये बदलाव