आज ही महात्मा गांधी ने शुरू किया था ‘दांडी मार्च’, जानें इतिहास में और क्या-क्या खास?

12 मार्च के दिन इतिहास में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में 1930 में शुरू हुआ ‘दांडी मार्च’ भी शामिल है. जिसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है. इस दिन महात्मा गांधी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिए दांडी यात्रा की शुरुआत की थी.

इस यात्रा के माध्यम से गांधी ने ब्रिटिश शासन के बनाए नमक कानून को चुनौती दी और उन्होंने उस साम्राज्य की सत्ता को सीधी चुनौती दी. जिसके बारे में कहा जाता था कि वहां कभी सूरज अस्त नहीं होता.

देश-दुनिया में 12 मार्च को घटित अन्य प्रमुख घटनाएं

1872: शेर अली, जिन्होंने लॉर्ड मायो की हत्या की थी, को फांसी दी गई.

1799: ऑस्ट्रिया ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1930: महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा की शुरुआत की, साथ ही सविनय अवज्ञा आंदोलन भी शुरू किया और ब्रिटिश शासन से कर न चुकाने का आह्वान किया.

1938: जर्मनी ने ऑस्ट्रिया पर आक्रमण किया.

1942: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सैनिकों ने अंडमान द्वीप खाली किए.

1954: भारत सरकार ने साहित्य अकादमी की स्थापना की.

1960: प्रसिद्ध भारतीय संस्कृत विद्वान और लेखक, क्षितिमोहन सेन का निधन हुआ.

1967: इंदिरा गांधी दूसरी बार भारत की प्रधानमंत्री बनीं.

1993: मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोग हताहत हुए.

1999: प्रसिद्ध वायलिन वादक यहूदी मैनुहिन का निधन हुआ.

2003: सर्बिया के प्रधानमंत्री जोरान दिजिनदिक की बेलग्राद में हत्या कर दी गई.

2004: दक्षिण कोरिया की संसद ने राष्ट्रपति रोह मू हुन के खिलाफ महाभियोग पारित किया और उन्हें निलंबित कर दिया गया.

2006: इराक में सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई.

2007: जमैका में विश्वकप क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जो इस प्रतियोगिता का नौवां संस्करण था.

2008: अमेरिकी वायुसेना ने विश्व के पहले स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ-117 को अपनी सैन्य बलों से हटा लिया.

2018: नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूएस-बांग्ला एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें कम से कम 51 लोगों की मृत्यु हुई.

2024: मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.

उल्लेखनीय निधन

1914: जॉर्ज वेस्टिंगहाउस, अमेरिकी इंजीनियर और उद्यमी, जिन्होंने ‘रेलवे एयर ब्रेक’ का आविष्कार किया था.

1989: मौरिस इवांस, अंग्रेजी अभिनेता, जो फिल्म ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ में डॉ. ज़ायस के किरदार के लिए प्रसिद्ध थे.

2003: लिन थिगपेन, अमेरिकी अभिनेत्री, जिन्होंने ‘कारमेन सैनडिएगो’ टेलीविजन श्रृंखला में “चीफ” की भूमिका निभाई थी.

प्रसिद्ध जन्मदिन

1964: फाल्गुनी पाठक, जो ‘डांडिया क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं और 90 के दशक में ‘मैंने पायल है छनकाई’ जैसे गानों से प्रसिद्ध हुईं.

1983: आतिफ असलम, पाकिस्तानी गायक और गीतकार, जो भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में अपने संगीत के लिए मशहूर हैं. उनका बॉलीवुड गाना ‘तेरा होने लगा हूं’ काफी हिट हुआ.

1984: श्रेया घोषाल, भारतीय गायिका, जिन्होंने ‘सा रे गा मा’ से गायन की शुरुआत की और आज भारत की प्रमुख गायिकाओं में शामिल हैं.