वो 5 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां बिना JEE परीक्षा के मिलता है बीटेक में एडमिशन

अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया था, जिसमें कुल 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. अब इस रिजल्ट के आधार पर ही छात्रों का एडमिशन देश के एनआईटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) संस्थानों में होगा. अब आइए जानते हैं देश के उन बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में, जहां बीटेक में एडमिशन के लिए छात्रों को जेईई परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं पड़ती.

बिट्स पिलानी

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस को बिट्स पिलानी कहा जाता है. यहां बीटेक में एडमिशन के लिए छात्रों को जेईई की परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं होती बल्कि यह कॉलेज बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) लेता है और उसी के आधार पर यहां छात्रों को एडमिशन मिलता है. इस कॉलेज में कंप्यूटर साइंस से लेकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों में बीटेक कराता है. यहां के छात्रों को 50-60 लाख तक का भी पैकेज मिलता है.

महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

महाराष्ट्र के पुणे में स्थित इस प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की गिनती देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों में होती है. यहां भी बीटेक में ए़डमिशन के लिए जेईई पास करने की जरूरत नहीं होती. यह कॉलेज भी अपना खुद का एंट्रेंस टेस्ट लेता है, जिसे महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा यहां डायरेक्ट कोटा के जरिए भी छात्रों को एडमिशन दिया जाता है.

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

अगर आप बिना जेईई पास किए अच्छे कॉलेज से बीटेक करना चाहते हैं तो इसके लिए तमिलनाडु का वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बेस्ट है. यह कॉलेज एक एंट्रेंस टेस्ट लेता है, जिसे वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) के नाम से जाना जाता है. इस कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और बायो टेक्नोलॉजी आदि सब्जेक्ट में बीटेक कर सकते हैं.

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी

यह कॉलेज भी तमिलनाडु में स्थित है. यहां बीटेक में एडमिशन के लिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, जिसका आयोजन कॉलेज खुद करता है. उसके बाद मेरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाता है. यहां केमिकल इंजीनियरिंग से लेकर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, जेनेटिक इंजीनियरिंग और डेटा इंजीनियरिंग आदि सब्जेक्ट से बीटेक कर सकते हैं.

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

कर्नाटक में स्थित इस कॉलेज में भी बीटेक में छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन मिलता है. इसे मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता है. यहां कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से लेकर डेटा साइंस, बायोटेक्नोलॉजी और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग आदि में बीटेक किया जा सकता है.