IIT दिल्ली दुनिया के टॉप संस्थानों में शामिल, JNU समेत इन 9 संस्थानों को मिली ​QS WorldRanking में जगह

​QS World University Ranking में भारतीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों का जलवा नजर आया है. विषय वार जारी की गई सूची में TOP50 में भारत के 9 संस्थानों को जगह मिली है. इसके अलावा रैकिंग में भारत का नंबर-1 संस्थान IIT दिल्ली को बताया गया है. सूची में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को भी जगह मिली है.

QS रैकिंग को Quacquarelli Symonds नाम की कंपनी जारी करती है, जो ब्रिटिश की है. यह एक प्रतिष्ठित वैश्विक विश्वविद्यालय रैकिंग प्रणाली है. यह कंपनी दुनिया भर के एजुकेशन इंस्टीट्यूट को कई पैमानों पर रेट करती है और छात्रों को सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुनने में मदद करती है. इस बार 50 संस्थानों की सूची में भारत के 9 संस्थानों को स्थान मिला है, इनमें जेएनयू भी शामिल है. इसके अलावा कुछ संस्थानों की रैकिंग गिरी है तो कुछ में सुधार भी आया है.

विषय के हिसाब से ये संस्थान अव्वल

QS रैकिंग में खनिज और खनन इंजीनियरिंग में भारत के IAS धनबाद, IIT खड़गपुर और IIT बॉम्बे को दुनिया के शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल किया गया है. इसके अलावा विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे को जगह मिली है.

बिजनेस और फाइनेंशियल स्टडीज में IIM अहमदाबाद और IIM बेंगलुरु को टॉप -50 संस्थानों में शामिल किया गया है, हालांकि पिछली बार के मुकाबले इस बार इन संस्थानों की रैकिंग गिरी है. इसके अलावा सूची में IIT मद्रास, खड़गपुर ने भी शीर्ष 50 संस्थानों में जगह बरकरार रखी हे, लेकिन इनकी भी रैकिंग पिछली बार के मुकाबले कम हुई है.

JNU भी सूची में शामिल

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को भी विश्व के टॉप 50 शिक्षण संस्थानों में जगह मिली है. इस विवि को डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में सूची में जगह दी गई है, हालांकि पिछली रैकिंग से अगर तुलना करें तो जेएनयू की रैकिंग भी इस बार गिरी है.

इंजीनियरिंग-टेक्नोलॉजी में IIT दिल्ली Top पर

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की श्रेणी में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान दिल्ली को दुनिया के शीर्ष 30 संस्थानों में शामिल किया गया है. हालांकि भारत में यह टॉप पर है, वैश्विक रैकिंग में भी यह सुधार कर पिछली बार की 45वीं रैकिंग के मुकाबले इस बार 26 वें नंबर पर पहुंच गया है. खास बात ये है कि ये संस्थान 12 विशिष्ट विषयों के मामले में दुनिया के 100 टॉप संस्थानों में भी अपनी जगह पर कायम है.