CBSE Board Exam: आज से सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर भूलकर भी न करें ये गलती

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) की कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 यानी आज से शुरू होने वाली हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के साथ होगी, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत आंत्रप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) के पेपर के साथ होगी. ये परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे, वो ये सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा केंद्र पर कब पहुंचना है, परीक्षा हॉल में क्या ले जाना है और क्या नहीं ले जाना है. छात्रों के लिए ये सारी चीजें जाननी बहुत जरूरी हैं.

कितने बजे तक मिलेगी एंट्री?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि उन्हें आखिर कब तक एग्जाम सेंटर पर एंट्री मिलेगी. बोर्ड ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसके मुताबिक किसी भी छात्र को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए उन्हें परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा.

क्या पहनकर जाएं?

छात्रों को अपनी स्कूल यूनिफॉर्म ही पहननी होगी और परीक्षा केंद्र पर जाना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को हल्के कपड़े पहनने की इजाजत है. इसके अलावा जो सबसे जरूरी चीज है, वो ये कि रेगुलर छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपने स्कूल का आईडी कार्ड भी लाना होगा. वहीं, प्राइवेट छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ सरकारी द्वारा जारी किया गया कोई भी फोटो आईडी लाना होगा.

परीक्षा हॉल में क्या ले जाएं?

सीबीएसई की गाइडलाइन के मुताबिक, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने साथ ब्लू/रॉयल ब्लू स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन, राइटिंग पैड, रबड़, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, स्केल, ट्रांसपेरेंट थैली और ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, एनालॉग घड़ी, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा परीक्षा हॉल के अंदर लेकर जा सकते हैं.

परीक्षा हॉल में क्या नहीं ले जाएं?

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने साथ परीक्षा हॉल में किताबें, कागज के टुकड़े, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, मोबाइल, इयरफोन, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, कैमरा, पेजर और हेल्थ बैंड आदि भूलकर भी न ले जाएं, वरना पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है और दो साल के लिए उन्हें परीक्षा से बैन भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: वो 5 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां बिना JEE परीक्षा के मिलता है बीटेक में एडमिशन