CSIR NET Answer Key 2024: सीएसआईआर नेट आंसर-की पर तुरंत दर्ज कराएं आपत्ति, बस आज भर है मौका

अगर आपने सीएसआईआर नेट आंसर-की पर अब तक अपनी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है तो जल्दी करें, क्योंकि ये आखिरी मौका है. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) 14 मार्च 2025 को आंसर-की को चुनौती देने के लिए विंडो बंद कर देगी. जो भी उम्मीदवार इस संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे और अपनी आपत्तियां दर्ज कराना चाहते हैं, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई भुगतान मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए.

कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?

  • सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 आंसर-की चुनौती’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आंसर-की को चुनौती देने के लिए ‘चैलेंज’ पर क्लिक करें.
  • अपनी चुनौती वाले प्रश्न को चुनें और अपने दावे के समर्थन में डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • फिर अपने दावे की समीक्षा करें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उसे सबमिट कर दें.

CSIR NET Answer Key 2024 Challenge Direct Link

एनटीए के मुताबिक, उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई चुनौतियों का वैरिफिकेश विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा. अंगर किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर-की को संशोधित किया जाएगा और उसी के अनुसार फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और सभी उम्मीदवारों को मार्क्स दिए जाएंगे.

एनटीए ने कहा, ‘संशोधित फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा और घोषित किया जाएगा. किसी भी उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा फाइनल की गई आंसर-की ही फाइनल होगी’. एनटीए ने 11 मार्च 2025 को रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ प्रोविजनल आंसर-की अपलोड की थी.

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 28 फरवरी, 1 और 2 मार्च 2025 को देश भर के 164 शहरों में स्थित 326 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा कुल 2,38,451 उम्मीदवारों के लिए आयोजित हुई थी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में हुई थी.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IIT दिल्ली दुनिया के टॉप संस्थानों में शामिल, JNU समेत इन 9 संस्थानों को मिली ​QS WorldRanking में जगह