JEE Main 2025: जेईई मेन सेशन 2 सिटी स्लिप जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड, जानिए कब है परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) जल्द ही जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की सिटी स्लिप जारी करेगी, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि अभी इसकी तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा नजदीक है, इसलिए अगले हफ्ते सिटी स्लिप जारी हो सकती है. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अगले महीने 2 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.

आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, एनटीए मार्च के दूसरे हफ्ते में एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर सकता है और जेईई मेन 2025 के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे. एक बार जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा सिटी स्लिप लिंक एक्टिव हो जाने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे.

JEE Main 2025 Session 2 City Slip: सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक एनटीए जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर सेशन 2 परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • अब अपनी सिटी स्लिप की समीक्षा करें और उसे डाउनलोड करें.

एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से उम्मीदवारों को ये जानकारी दी जाती है उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित है. इसके बाद जब परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे, तो उसमें अन्य सभी जानकारियां दी जाएंगी, जिसमें परीक्षा केंद्र का नाम और पता जैसे डिटेल्स शामिल होंगे.

JEE Main 2025 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न क्या है?

बीई/बी.टेक के लिए जेईई मेन परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में तीन विषय शामिल होंगे, मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री. प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे, खंड ए और खंड बी. खंड ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और खंड बी में संख्यात्मक मूल्य-आधारित प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए अधिकतम 300 अंक मिलेंगे. प्रत्येक विषय में कुल 25 प्रश्न होते हैं, खंड ए में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न और खंड बी में 5 संख्यात्मक मूल्य-आधारित प्रश्न.

उम्मीदवार ध्यान दें, इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी यानी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1 अंक काटे भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें: CUET में सब्जेक्ट सिलेक्शन कैसे करें, कौन-कौन से विषय होते हैं स्कोरिंग?