जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग 15 फरवरी 2025 यानी आज पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं, वो जेकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें लिखा है, ‘एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट http://www.jkpsc.nic.in पर 15 फरवरी 2025 (शनिवार) से उपलब्ध होंगे’.
JKPSC CCE Prelims Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध जेकेपीएससी सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने पर क्या करें?
अगर कोई उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो वो ऑनलाइन आवेदन पत्र और ऑनलाइन शुल्क भरने के वैलिड प्रूफ के साथ 19 फरवरी 2025 तक या उससे पहले आयोग के सामने उपस्थित हो सकता है. ऐसा न करने पर यह माना जाएगा कि वह परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक नहीं है और 19 फरवरी 2025 के बाद उसके किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा.
JKPSC CCE Prelims Exam: कब होगी परीक्षा?
जेकेपीएससी संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी.
परीक्षार्थी ध्यान दें
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले यानी पहले सेशन के लिए सुबह 8 बजे से पहले और दूसरे सेशन के लिए दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और एक वैलिड पहचान पत्र साथ लाना होगा और परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए जब भी जरूरत हो, उसे ड्यूटी पर मौजूद पर्यवेक्षक कर्मचारियों को दिखाना होगा.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस कांस्टेबल के 1746 पदों पर निकली भर्तियां, इस डेट से करें अप्लाई