CBSE Board Exam: पहले दिन की सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म, छात्रों को मिला था 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय

पहले दिन सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खत्म हुईं. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थी. 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत आज अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के साथ हुई, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत आंत्रप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) के पेपर से हुई. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इस बोर्ड परीक्षा में करीब 42 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई थी.

कब तक होंगी परीक्षाएं?

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 तक चलेंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

मिला था 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया गया था, ताकि वो प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ लें और समझ लें और परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स ला सकें. एक्सपर्ट बताते हैं कि 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि प्रश्न पत्र पढ़ने के बाद जो प्रश्न उन्हें पहले आता हो, वो उसका आंसर जल्दी से लिखने की कोशिश करें.

ये चीजें ले जाने पर लगी थी रोक

परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, इयरफोन और माइक्रोफोन आदि ले जाने पर रोक थी. सीबीएसई ने पहले ही छात्रों को ये चेतावनी दे दी थी कि अगर वो इन चीजों के साथ परीक्षा हॉल में पकड़े जाते हैं तो उन्हें परीक्षा से बैन किया जा सकता है.

क्या ले जाने पर नहीं थी रोक

परीक्षार्थियों को कहा गया था कि वो ट्रांसपेरेंट थैली, ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, ब्लू/रॉयल ब्लू स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन, एनालॉग घड़ी, मेट्रो कार्ड, बस पास, राइटिंग पैड, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स और पैसा आदि परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं. इसके अलावा छात्रों को ये भी निर्देश दिया गया था कि वो स्कूल ड्रेस में ही परीक्षा हॉल में आएं, जबकि प्राइवेट छात्रों को हल्के कपड़े पहनने को कहा गया था.

ये भी पढ़ें:वो 5 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां बिना JEE परीक्षा के मिलता है बीटेक में एडमिशन