देश-दुनिया के इतिहास में 17 मार्च की तारीख बेहद खास मानी जाती है. यही वो दिन है जब देश की दो बेटियों ने जन्म लिया और दुनियाभर में नाम रोशन किया. इन दोनों बेटियों का ताल्लुक था हरियाणा से, जिन्होंने अपने देश के साथ, राज्य और परिवार का नाम भी अंतरराष्ट्रीय फलक पर रोशन किया. यह दो बेटियां हैं, कल्पना चावला और साइना नेहवाल.
कल्पना चावला का जन्म आज के दिन ही 1961 में हरियाणा के करनाल में हुआ था. कल्पना ने अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर न सिर्फ भारत को गर्व का अवसर दिया बल्कि ये भी दिखाया की बेटियां आसमान का परवाज भरने में पीछे नहीं हैं. इसी ने साइना नेहवाल का जन्म आज के दिन ही 1990 में हुआ था. बैडमिंंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने खेल से भारत को विश्व फलक पर एक नई पहचान दिलाई. आज के दिन ही महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने 1905 में प्रकाश के क्वांटर सिद्धांत का विवरण देते हुर अपनी रिसर्च पूरी की थी.
आइए जानते हैं 17 मार्च को और क्या-क्या हुआ था?
- 1861: इटली का एकीकरण संपन्न हुआ.
- 1905: महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने प्रकाश के क्वांटम सिद्धांत का विवरण दिया.
- 1920: बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीब-उर-रहमान का जन्म हुआ था.
- 1957: चीन के पड़ोसी देश फिलीपींस के राष्ट्रपति रैमन मैग्सायसाय की हवाई हादसे में मौत.
- 1962: भारतीय अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म.
- 1969: गोल्डा मेयर इजराइल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
- 1987: महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
- 1989: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा का निधन.
- 1990: बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का जन्म.
- 1994: रूस ने नाटो की शांति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय लिया.
- 1996: क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर जीत दर्ज की.
- 2004: नासा का मैसेंजर यान बुध ग्रह की कक्षा में प्रवेश करने वाला पहला अंतरिक्ष यान बना.
- 2020: कोविड-19 महामारी के कारण भारत में तीसरी मौत दर्ज की गई और संक्रमितों की संख्या 126 पहुंची.
- 2024: सीरिया में कई ठिकानों पर इजराइल ने हवाई हमले किए थे.