राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से रीट 2024 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार हैं. आंसर-की राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in जारी की जाएगी, जिसे एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड और चेक कर सकेंगे.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को किया गया था. एग्जाम 27 फरवरी को दो पालियों में आयोजित किया गया था. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुआ था. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया गया था.
REET 2024: दो लेवल में हुई थी रीट परीक्षा
रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल में किया गया था. प्राथमिक शिक्षकों के लिए लेवल 1 और माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए लेवल 2. अपनी पात्रता के आधार पर उम्मीदवारों को लेवल 1, 2 या दोनों एग्जाम में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का भी समय दिया जाएगा. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.
REET 2024 Answer Key How to Check: रीट आंसर-की ऐसे कर सकते हैं चेक
- रीट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए रीट 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और लाॅगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- चेक करें और डाउनलोड करें.
रीट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 15 जनवरी 2025 तक चली थी. दोनों लेवल की परीक्षा में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपए निर्धारित की गई थी. वहीं लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आवेदन फीस 550 रुपए थी. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – किस राज्य में हैं सबसे अधिक MBBS की सरकारी सीटें?