SSC ने जारी की स्टेनोग्राफर 2024 की स्किल एग्जाम डेट, पूरी डिटेल्स यहां करें चेक

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने स्टेनोग्राफर 2024 भर्ती परीक्षा के लिए स्किल टेस्ट की डेट्स जारी कर दी हैं. जिन कैंडिडेट्स ने रिटन एग्जाम पास कर लिया है उन्हें अब स्किल एग्जाम देना होगा. यह एग्जाम 16, 17 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाना है. बता दें कि स्टेनोग्राफर 2024 भर्ती के दौरान ग्रेड सी और ग्रेड डी मिलाकर कुल 1926 पदों पर भर्ती की जानी है. इनमें 239 पद ग्रेड सी के हैं और बाकी ग्रेड डी के हैं.

ग्रेड सी और ग्रेड डी मिलाकर कुल पदों की भर्ती अलग-अलग सरकारी विभागों के लिए की जा रही है. जिन्हें भर्ती के बाद अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में पदस्थ किया जाएगा. कैंडिडेट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी पोस्ट और उनके विभागों की जानकारी देख सकते हैं. लिखित एग्जाम के बाद अब स्किल एग्जाम की बारी है. जो कैंडिडेट पिछले एग्जाम में क्वालिफाई हुई थे उन्हें ही स्किल एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा.

स्किल परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल हुए हैं वह अंतिम लिस्ट में जाएंगे और इसके बाद ही मैरिट लिस्ट जारी होगी. इसके बाद उनका डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल जांच शामिल है. एसएससी ने विस्तार से इसके बारे में वैकेंसी के नियमों में बताया है. कैंडिडेट जॉब नोटिफिकेशन में सारी जानकारी देख सकते हैं.

ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां पर क्लिक करें.

एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है. 2024 में सीबीटी मोड में एग्जाम हुआ था. जिसमें रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और इंग्लिश की मूल्यांकन हुई थी. सफल कैंडिडेट्स को फिर से स्किल एग्जाम देना होगा. इस एग्जाम में स्टेनोग्राफिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा. इसमें टिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन स्किल शामिल है. SSC स्टेनोग्राफर 2024 भर्ती सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए बहुत अच्छा अवसर है.