India Post GDS Result 2025: जल्द जारी होंगे रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

भारतीय डाक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के रिजल्ट जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे बेसब्री से मेरिट लिस्ट और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाले हैं और डाक विभाग की ओर से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट Indiapostgdsonline.gov.in पर की जाएगी. मेरिट लिस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में जारी की जाएगी.

वेबसाइट पर जारी की जाने वाली पीडीएफ लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से 3 मार्च 2025 तक चली थी. इस दौरान इच्छुक उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in या indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा.

इसके बाद आपको अपने सर्कल का चयन करना होगा.

चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट खुल जाएगी.

अब आपको मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करना होगा.

भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

कितने पोस्ट पर निकली भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय डाक के सभी सर्कल में कुल 21,413 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इनमें से उत्तर प्रदेश सर्कल में 3004, बिहार में 783, छत्तीसगढ़ में 638, और मध्य प्रदेश में 1314 पदों पर भर्ती होनी हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं हुई बल्कि सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाना है. मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक पदों के लिए नियुक्ति की जा रही है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.