बार काउंसिल ने जारी किया AIBE-19 2025 का रिजल्ट, यहां जानें कैसे करें चेक

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 21 मार्च 2025 को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन यानी एआईबीई 19 के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वह अब एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा. AIBE 19 की परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. इस एग्जाम के लिए आंसर की 28 दिसंबर को ही जारी कर दी गई थी. इसके बाद 6 मार्च को फाइनल आंसर की जारी की थी.

जिन कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट चेक करना है और स्कोरकार्ड डाउनलोड करना है वह वेबसाइट पर जाकर मांगी गई डिटेल्स को भरकर यानी आईडी पासवर्ड भरकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं –

AIBE 19 की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं

AIBE XIX परिणाम का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें

न्यू पेज पर रजिस्ट्रेशन डीटेल्स या रोल नंबर समेत अन्य इनफोर्मेशन भरें. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.

AIBE 19 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. अपने रिजल्ट की समीक्षा करें और क्वालीफाइंग स्टेटस और दूसरी जानकारियां देखें.

रिजल्ट की कॉपी को आगे इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड करें.

संशोधित पासिंग मार्क्स की घोषणा

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि पासिंग मार्क्स में संशोधन किए गए हैं, मुख्य परीक्षा में से 7 सवालों को हटाया गया है जिसके बाद पासिंग मार्क्स अब 100 की जगह 93 हो गए हैं. इसी के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है. सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए इस परीक्षा में पासिंग मार्क्स 45 प्रतिशत यानी 42 अंक होंगे. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 93 नंबर का 40 प्रतिशत यानी 37 नंबर होंगे.

6 मार्च का काउंसिल की ओर से फाइनल आंसर की जारी की गई थी जिसके बाद अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज की थीं. इसके बाद काउंसिल ने उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर फैसला लेते हुए सात सवालों को हटाया गया है और तीन के आंसर में संशोधन किया गया है. इसी वजह से कुल 100 नंबर के पेपर का आंकलन अब सिर्फ 93 नंबर के आधार पर ही किया जाएगा.