इंडियन नेवी में करियर ऑप्शन, अग्निवीर SSR और MR के पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

जिन युवाओं ने इंडियन नेवी में अपना करियर बनाने का सपना देखा है उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. जी हां, भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर के लिए पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. हालांकि अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन इस महीने की 29 तारीख से शुरू होंगे. आवेदन 29 मार्च से लेकर 10 अप्रैल 2025 तक ही किए जा सकेंगे.

इंडियन नेवी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 10 अप्रैल आवेदन करने की लास्ट डेट होगी. जबकि 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक फॉर्म्स में करेक्शन विंडो ओपन होगी. स्टेज-I INET एग्जाम का आयोजन मई 2025 में किया जाएगा. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों में अविवाहित महिलाएं और अविवाहित पुरुष ही अप्लाई कर सकते हैं.

क्या-क्या योग्यताएं जरूरी

यह भर्ती प्रक्रिया विवाहितों के लिए बिलकुल भी नहीं है. जी हां, आपको इसके लिए अविवाहित होना जरूरी है और इसके लिए आपको शपथ पत्र भी देना होगा. अग्निवीर एमआर पदों के लिए भर्ती के लिए अग्निवीर उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल पास होना जरूरी है. वहीं अग्निवीर एसएसआर पदों के लिए उम्मीदवारों को मैथ, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी जैसे विषयों से 12वीं पास होना जरूरी है. इसमें अलग-अलग आयु सीमा भी दी गई है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.

यहां जानें कैसे करें अप्लाई

ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in ओपन करें.

होम पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

पेज पर रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट करें.

लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म को भरें.

फॉर्म में भरी गई डिटेल्स पूरी तरह से चेक कर लें.

फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके प्रिंट निकाल लीजिए.