खुशखबरी : चार बैंकों ने सावधि जमा की ब्याज दरों में इजाफा किया

Photo of author
 महंगाई के नरम पड़ने और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई सरकारी और निजी बैंकों ने प्रमुख ब्याज दरों में बदलाव करना शुरू कर दिया है। देश के चार प्रमुख बैंकों पंजाब नेशनल, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा और आईडीएफसी बैंक ने सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है।
यह बदलाव दो करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए किया गया है। अब ग्राहकों को सालाना अधिकतम 6.90 फीसदी ब्याज मिल सकेगा। नई दरें लागू कर दी गई हैं।

एचडीएफसी बैंक
बैंक के मुताबिक, नई दरें 18 अगस्त से लागू कर दी गई हैं। सात दिन से छह माह तक के लिए 3.75 फीसदी, एक से तीन साल तक के लिए 5.50 और पांच साल तक के लिए 6.10 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाएगा।
आईडीएफसी-कोटक महिंद्रा
कोटक महिंद्रा बैंक में सावधि जमा पर न्यूनतम 2.50 और अधिकतम 5.90 फीसदी ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं आईडीएफसी बैंक में अधिकतम 6.90 ब्याज मिलेगा।
पीएनबी
पंजाब नेशनल बैंक ने भी नई दरें 17 अगस्त से लागू कर दी गई हैं। एक साल की एफडी पर 5.50, तीन साल की एफडी पर 5.60 और पांच साल की 5.75 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा।