आयुक्त करेंगे शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा

Photo of author
 

मिर्जापुर मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में 24 अगस्त को मंडल के तीनों जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योजनाओं का पावर  प्वाइंट प्रेजेंटेशन देंगे। इस दौरान मंडलायुक्त शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

यह जानकारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने बृहस्पतिवार को जिला पंचायत परिसर स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी। इस दौरान उन्होंने मंडलायुक्त की प्रस्तावित बैठक के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बीएसए निर्धारित बिंदुओं  पर तैयार बुकलेट 20 अगस्त तक कार्यालय में जमा करा दें।
एडी बेसिक डॉ. फतेह बहादुर ने कहा कि मंडलायुक्त बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे। इसमें मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही में जनहित गारंटी योजना के तहत निर्धारित समय में प्रकरण का निस्तारण, निपुण भारत योजना के क्रियान्वयन, डायट सेंटर के अनुभवण की प्रगति के साथ ही बच्चों के शिक्षण विकास की भी समीक्षा की जाएगी।