बेसिक शिक्षा : स्कॉलरशिप के आवेदन 29 अगस्त से कर सकेंगे

Photo of author

इस परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय व प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थी नहीं बैठ सकते हैं। इसमें 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से 12000 रुपये सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति कक्षा 9 से 12 तक दी जाएगी।
लखनऊ, राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 के ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त से होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर है। इसकी परीक्षा 6 नवम्बर को होगी। यूपी के लिए 15143 सीटों का कोटा निर्धारित किया गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र बहादुर विक्रम सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किया है कि इस परीक्षा के लिए कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पात्र हैं। आरक्षित वर्ग को पांच फीसदी की छूट दी जाएगी। ऐसे छात्र-छात्राएं ही पात्र होंगे, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए