कस्तूरबा विद्यालय में 24 छात्राएं जांच में मिलीं बीमार

Photo of author
 कासगंज सहावर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संक्रामक रोगों ने अपने पैर पसार लिए हैं। चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय में पहुंचकर मंगलवार को जांच की। जांच में 24 छात्राएं बीमार मिली। इन छात्राओं को आवश्यक दवाएं दी गई है

विद्यालय में छात्राओं के बीमार होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की टीम को जांच के लिए विद्यालय भेजा गया। डा. पवन के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छात्राओं की जांच की। जांच में 24 arat बीमार मिली। इनमें 12 छात्राओं के खुजली की शिकायत पाई गई जबकि 12 अन्य छात्राएं सदी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित निकली इन छात्राओं के रक्त के सैंपल लिए गए ताकि इनकी मलेरिया की जांच की जा सके। चिकित्सकों की टीम में डा. शिशिर, डा. नीरज प्रताप, डा. नवेश शामिल रहे।