सुधरते ही नहीं… महीने भर में 219 शिक्षक मिले गैरहाजिर

Photo of author

 बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक माह तक कराए गए स्कूलों के औचक निरीक्षण में शिक्षकों की मनमानी सामने आई। तमाम स्कूलों में शिक्षकों के आने-जाने का कोई समय ही निश्चित नहीं था। इस दौरान 219 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इनका एक दिन का वेतन काटा गया है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या शिक्षामित्रों की है।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के लगातार गैरहाजिर रहने देर से स्कूल आने और समय से पहले ही चले जाने के संबंध में लगातार मिल नहीं शिकायतों पर 23 जुलाई से 22 अगस्त तक खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का निरीक्षण किया था। इस दौरान तमाम अव्यवस्थाएं सामने आई कई स्कूलों में शिक्षकों का रवैया लापरवाहीपूर्ण मिला। संवाद