Primary ka master: बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

Photo of author
 

धर्मापुर धर्मापुर विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम धर्मापुर के कक्षा तीन, चार व पांच के बच्चों को बाहर बैठाने के मामले को गंभीरता से लिया है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण किया।

प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम धर्मापुर के कक्षा तीन, चार पांच के बच्चे बाहर बैठाए जाने से नाराज होकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।
बच्चों का कहना था कि वह लगभग एक वर्ष से गर्मी धूप व बारिश में विद्यालय में कमरे नहीं रहने के कारण बाहर बैठकर पढ़ाई करते है।
बीएसए डॉ. गोरख नाथ पटेल ने बीइओ धर्मापुर अरविंद यादव को इस समस्या के समाधान का प्रयास करने का निर्देश दिया है। बीईओ अरविंद यादव विद्यालय में करीब 45 मिनट तक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक से और भी जानकारी ली। बीएसए ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को बाहर बैठाए जाने के प्रकरण की जानकारी हुई है। इस समस्या के निराकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है।