राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के 286 पद खाली

Photo of author

 प्रयागराज : प्रदेश भर के राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के 286 पद खाली हैं। यह पद प्रमोशन से भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए पिछले कई महीने से प्रक्रिया चल रही है। जून में 286 पदों के सापेक्ष 237 शिक्षकों को पदोन्नति देकर प्रधानाध्यापक बनाया गया, लेकिन अब तक इनको स्कूल आवंटित नहीं किया गया है।

लगभग हर जिले के राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद खाली हैं। सबसे ज्यादा शाहजहांपुर, खीरी, सहारनपुर, आगरा के स्कूलों में पद खाली हैं। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय केके गुप्ता ने बताया कि निदेशालय से प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। स्कूल आवंटन की सूची शासन से जल्द जारी हो जाएगी। वहीं, जो पद खाली रह गए हैं, उनके लिए फिर से डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक होगी। सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की तैनाती जल्द से जल्द की जाएगी।