बेसिक शिक्षा निदेशक ने पूनम को किया सम्मानित

Photo of author

 सासनी संविलियन विद्यालय वसई काजी में कार्यरत शिक्षिका पूनम दीक्षित ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। पंचम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में पूनम दीक्षित द्वारा कुश्ती पहलवान बबीता फोगाट पर आधारित कहानी ने उन्हें विजयी बनाया है। इसके लिए पूनम को जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मंगलवार को एससीईआरटी लखनऊ में हुए सम्मान समारोह में प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर ने पूनम दीक्षित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

राज्य सचिव अनुसंधान संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे संविलियन विद्यालय बसई काजी की शिक्षिका पूनम दीक्षित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देकर खेल खेल में सीखने की क्षमता में वृद्धि करने का प्रयास करती हैं। इन्हीं प्रयासों के लिए उन्हें प्रदेश स्तर से पुरस्कृत किया गया है।