छात्रा से छेड़खानी में लापरवाह वार्डन, शिक्षक बर्खास्त

Photo of author

अमेठी, स्कूल की छात्रा से चतुर्थ श्रेणी कर्मी द्वारा छेड़खानी के मामले में समय से कार्रवाई न करने और लीपापोती करने के प्रयास में स्कूल की वार्डन मंजू सिंह और प्रभारी वार्डन रहे शिक्षक लालजी को बर्खास्त कर दिया गया है।

बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी की समिति द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट पर डीएम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। दसवीं की एक छात्रा के साथ सोमवार की शाम इलाज कराने गए चतुर्थ श्रेणी कर्मी विक्रम द्वारा छेड़खानी किए जाने और उस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को आश्रम पद्धति स्कूल की छात्राएं धरने पर बैठ गईं थीं। सूचना मिलते ही समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने स्कूल पहुंच कर छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। डीएम के निर्देश पर बीएसए संगीता सिंह के साथ महिला थाना और गौरीगंज पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। डीएम ने बीएसए की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। वहीं दौरे पर आए राज्यमंत्री राकेश राठौर ने भी स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। मामले में छात्रा ने कोई कार्यवाही न किए जाने की तहरीर दी थी।